पीएम आवास निर्माण में राजस्थान की ऊंची छलांग
पीएम आवास निर्माण में राजस्थान की ऊंची छलांग, पांचवीं रैंक पर पहुंचा By:- DB- 16/05/2018
पीएम आवास / प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों आवास निर्माण के मामले में राजस्थान ने ऊंची छलांग लगाई है। देश में अब राजस्थान एक पायदान ऊपर पांचवीं रैंक पर आ गया है।
पीएम आवास / प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रदेश में आवास निर्माण की प्रगति को देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2018-19 में 70 हजार परिवारों को अतिरिक्त आवास निर्माण के लक्ष्य आवंटित किए हैं।
यह भी पढे – NEW Jda Approved Plots Residential Township Royal Prangan on Gandhi Path West Vaishali Nagar Extn. Sirsi Road Jaipur, More Info…
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रतिनिधियों के साथ योजना की समीक्षा की।
इस दौरान राज्य सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2018-19 के लिए एक लाख 43 हजार आवास निर्माण के लक्ष्य आवंटित किए थे, अब राज्य में इस वर्ष में 2 लाख 13 हजार आवास निर्माण कराए जाएंगे।
यह भी पढे – JDA Approved Plots New Residential Township Vaishali Extension Behind Delhi Public School – DPS Bhankrota Ajmer Road Jaipur, More Info…
राठौड़ ने बताया कि भारत सरकार ने राज्य को वर्ष 2018-19 में आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 536 करोड़ रुपए की राशि भी जारी कर दी है। गत दो वर्ष में 4 लाख 69 हजार आवास निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई है,
जिनमें अब तक 3 लाख 27 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है। शेष आवासों का निर्माण इसी माह पूर्ण कराने के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढे – Residential Fully Developed Jda Approved Plots Township Royal Residency Opposite My Haveli Badke Balaji Main Ajmer Road Jaipur, More Info…
Send Query-