बजट पेश होने के एक माह बाद रिटर्न के मामले में आम निवेशकों को निराश होना पड़ा है, खासतौर पर शेयर बाजार, म्युचुअल फंड में निवेश करने वालों को, इस दौरान शेयर बाजार में करीब पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
शेयर 5% गिरे, प्रॉपर्टी की बिक्री 20% बढ़ी – 04-03-2018
इसके अतिरिक्त जहां सोना लगभग फ्लैट रहा वहीं दूसरी ओर प्रॉपर्टी की बिक्री – रियल एस्टेट में बिक्री बढ़ी है, क्रेडाई के नेशनल प्रेसीडेंट जक्षय शाह के अनुसार रियल एस्टेट में जहां देश के सात प्रमुख बड़े शहरों में दिसंबर 2017 की तुलना में जनवरी 2018 में प्रॉपर्टी की बिक्री 250 यूनिट से बढ़कर 500 यूनिट पर पहुंच गई।
वहीं फरवरी माह के दौरान बिक्री जनवरी माह से 20 फीसदी अधिक हुई है, क्रेडाई के नेशनल प्रेसीडेंट जक्षय शाह ने बताया कि दिसंबर 2017 की तुलना में जनवरी 2018 के दौरान देश के सात महानगरों (मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चैन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद) में बिक्री 100 फीसदी अधिक हुई है।
इस दौरान रियल एस्टेट में बिक्री 250 यूनिट के बजाए 500 यूनिट की बिक्री हुई। नोटबंदी, रेरा और जीएसटी के असर को बाजार ने पीछे छोड़ दिया है। अभी फरवरी के आंकड़े आ रहे हैं फिर भी अंतरिम रूप से जो जानकारी है, उसके मुताबिक बाजार ने फरवरी की तुलना में 20 फीसदी अधिक बिक्री दर्ज की है।
By- DB News – 04/03/2018
Jda Approved Plots New Township in Jaipur
- Royal Green City ist New Jda Approved Plots Township at Near Lotus Jain Temple Badke Balaji Ajmer Road Jaipur, more info…
- Vaishali Extension Jda Approved Plots for Sale Behind DPS Bhankrota Ajmer Road Jaipur, more info…
Send Query-