4 New Schemes by JDA 2018 – गजाधरपुरा – धर्म विहार – केसर विहार – दीनदयाल
4 New Schemes – 200 बीघा जमीन पर 4 नई आवासीय स्कीम लाएगा जेडीए, 1254 भूखंडों को दी मंजूरी, रेरा में रजिस्ट्रेशन के बाद 15 दिन के भीतर लांच होगी योजनाएं:
4 New Schemes by JDA 2018 – 09/06/2018
Jda Approved Plots New Scheme in Jaipur
|
जेडीए की पब्लिक वर्क्स कमेटी की बैठक में पृथ्वीराज नगर में सीवर लाइनों और मैन-हॉल के लिए 186 करोड़ मंजूर, जयपुर जेडीए ने मंदी के दौर में फैली सुस्ती के बादल छांटने के लिए करीब 200 बीघा जमीन पर 4 New Schemes को मंजूरी दी है।
शुक्रवार को जेडीसी वैभव गालरिया ने इनको मंजूरी दे दी। योजनाओं में 1254 भूखंड सृजित होंगे। इनकी साइज 45 से 220 मीटर तक है। मंजूरी के बाद इनको अब रेरा में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। जेडीसी ने हिदायत दी है कि इस प्रक्रिया को जल्द पूरी कर अगले दो सप्ताह में योजनाओं के लिए आवेदन मांग लिए जाएं।
इसमें करीब एक हजार एकड़ भूमि चारागाह क्षेत्र की है।
योजनाएं चारागाह भूमि पर है, जिसके लिए जेडीए ने एएजी से मंजूरी ली थी। इसके तहत अरबन एरिया में अब जेडीए एक्ट लैंड रेवेन्यू और टिनेंसी एक्ट को सुपर-शीड कर सकेगा।
फरवरी 2018 में मिली इस स्वीकृति के दौरान जेडीसी ने साफ किया था कि मास्टर प्लान के लिहाज से इन जगहों का उपयोग करेंगे। जानकारी हो कि जेडीए रीजन में करीब 3 हजार स्क्वायर किलोमीटर एरिया है।
By- Dainik Bhasar – 09/06/2018
Send Query-